0
जश्न-ए-आजादी : जमाने को नया रास्ता दिखा दिया हमने
गुरुवार,अगस्त 8, 2019
0
1
मेरे महबूब ! तुम्हारा चेहरा मेरा कुरान है, जिसे मैं अजल से अबद तक पढ़ते रहना चाहती हूं...
1
2
रात के पिछले पहर मैंने वो सपना देखा, खिलने से पहले, कली का वो मसलना देखा, एक मासूम कली, कोख में मां के लेटी, सिर्फ गुनाह कि नहीं बेटा, वो थी इक बेटी, सोचे बाबुल कि जमाने में होगी हेटी, बेटी आएगी पराए धन की एक पेटी
2
3
मां मेरे कत्ल की तू हां क्यूं भरे? खिलने से पहले इक कली क्यूं झरे ?मेरे बाबुल बता, मेरी क्या ख़ता? मेरे मरने की बददुआ क्यूं करे ?
3
4
WD|
शनिवार,फ़रवरी 27, 2016
चांद तन्हा है आसमां तन्हा...चांद तनहा है आसमां तन्हा, दिल मिला है कहां-कहां तनहा, बुझ गई आस, छुप गया तारा, थरथराता रहा धुआं तन्हा
4
5
कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, कहीं ज़मीं तो कहीं आसमां नहीं मिलता, बुझा सका है भला कौन वक्त के शोले, ये ऐसी आग है जिसमें धुआं नहीं मिलता
5
6
वो आजादी बहिश्तों की हवाएं दम भरें जिसका। वो आजादी फरिश्ते अर्श पर चरचा करें जिसका। वो आजादी शराफत जिसकी खातिर जान तक दे दे। जवानी जीस्त के उभरे हुए अरमान तक दे दे। वो आजादी, परिन्दे जिसकी धुन में गीत गाते हैं। वो आजादी, सितारे जिसकी लौ में जगमगाते ...
6
7
WD|
शुक्रवार,जनवरी 2, 2009
हसीन फूलों की रानाइयाँ निसार करूँ
सितारे चाँद कभी, कहकशाँ निसार करूँ
बहार पेश करूँ गुलसिताँ निसार करूँ
जहाने-हुस्न की रंगीनियाँ निसार करूँ
7
8
WD|
गुरुवार,दिसंबर 18, 2008
मैं कोई शे'र न भूले से कहूँगा तुझ पर
फ़ायदा क्या जो मुकम्मल तेरी तहसीन न हो
कैसे अल्फ़ाज़ के साँचे में ढलेगा ये जमाल
8
9
WD|
सोमवार,दिसंबर 15, 2008
मेरी नज़्म
मुझसे बहुत छोटी थी
खेलती रहती थी पेहरों आग़ोश में मेरी
आधे अधूरे मिसरे मेरे गले में बाँहें डाले झूलते रहते
9
10
WD|
शुक्रवार,दिसंबर 12, 2008
हर बात पे इक अपनी सी कर जाऊँगा
जिस राह से चाहूँगा गुज़र जाऊँगा
जीना हो तो मैं मौत को देदूँगा शिकस्त
मरना हो तो बेमौत भी मर जाऊँगा
10
11
WD|
बुधवार,दिसंबर 10, 2008
मरमरीं ताक़ में दीपक रख कर, तेरी आँखों को बनाया होगा
सुर्मा-ए-च्श्म की ख़ातिर उसने, फिर कोई तूर जलाया होगा
11
12
WD|
बुधवार,दिसंबर 10, 2008
लेके पैग़ामे-मसर्रत आगया दिन ईद का
आज सब ही ने भरी हैं क़हक़हों से झोलियाँ
12
13
WD|
मंगलवार,दिसंबर 2, 2008
चाँद चेहरे को तो आँखों को कंवल लिक्खूँगा
जब तेरे हुस्न-ए-सरापा पे ग़ज़ल लिक्खूँगा
13
14
WD|
सोमवार,दिसंबर 1, 2008
हर तरफ़ जश्न-ए-बहाराँ, हर तरफ़ रंग-ए-निशात
सूना-सूना है हमारे दिल का आँगन दोस्तो
14
15
WD|
मंगलवार,नवंबर 25, 2008
कुछ करम में कुछ सितम में बाँट दी
कुछ सवाल-ए-बेश-ओ-कम में बाँट दी
ज़िन्दगी जो आप ही थी क़िब्लागाह
हम ने वो देर-ओ-हरम में बाँट दी
15
16
WD|
बुधवार,नवंबर 19, 2008
झूट की होती है बोहतात सियासत में
सच्चाई खाती है मात सियासत में
दिन होता है अक्सर रात सियासत में
गूँगे कर लेते हैं बात सियासत में
16
17
WD|
मंगलवार,नवंबर 18, 2008
अब तक आए न अब वो आएँगे, कोई सरगोशियों में कहता है
ख़ूगरे-इंतिज़ार आँखों को, फिर भी इक इंतिज़ार रहता है
17
18
WD|
शुक्रवार,नवंबर 14, 2008
बस तीन दिन हुए हैं बड़ीबी की मौत को
सठया गए हैं दोस्तो कल्लू बड़े मियाँ
चर्चा ये हो रहा है के सब भूल-भाल कर
18
19
WD|
मंगलवार,नवंबर 11, 2008
ये देश के हिन्दू और मुस्लिम तेहज़ीबों का शीराज़ा है
सदियों पुरानी बात है ये, पर आज भी कितनी ताज़ा है
19